India-Pakistan भारतीय खिलाडिय़ों ने खेलने से किया इंकार,कहा-देश सबसे पहले
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था।
वल्र्ड क्रिकेट लीग ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद ही भारतीय लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच मैच कराने का फैसला किया। लेकिन इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और भारतीय लीजेंड्स भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर असहज थे। इस वजह से मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। इसका असर दोनों देशों के खेलों पर भी पड़ा है।
इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, 11 मई को लिया गया फैसला आज भी कायम है। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बड़ा कुछ नहीं।