HTML tutorial



]

भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच,हर कोई मैच के लिए उत्साहित,दुआओं का दौर,किया जा रहा है विशेष इंतजाम















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत पाकिस्तान के बीच आज चैपिंयन ट्राफी का मुकाबला दोपहर ढ़ाई बजे दुबई में शुरू होगा। जिसको लेकर देशभर में हवन,दुआओं के साथ मैच देखने के विशेष इंतजाम किए गए है। हर कोई मैच के लिए उत्साहित है और टीम इंडिया के लि दुआ कर रहा है। इसी के चलते आज सुपर संडे बन गया है। हर वर्ग में मैच के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोनों टीमें अब केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था।

 

वहीं, वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।
भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने आठ में से 7 मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने पांच मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!