India-Pakistan ceasefire: राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बाद सीजफायर हो गया हालांकि पाकिस्तान ने बीती रात को फिर से नापाक हरकत की लेकिन सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद से सब कुछ शांत है। भारत-पाकिस्तान दोनो तरफ से हवाई वार रोक दिए गए है। दिल्ली में पीएम आवास में बड़ी बैठक हो रही है।
जिसमें सेना प्रमुख के साथ-साथ पीएम मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह,एनएसए अजीत डोवाल सहित अनेक आला अधिकारीभ्भी मौजूद है।शनिवार को सीजफायर के एलान के बाद रविवार की सुबह सीमावर्ती इलाको में राहतभ्भरी रही। सुबह से जम्मू कश्मीर से गुजरात तक सरहदी इलाकों में जनजीवन सामान्य होता दिखा। बाजार खुल गए है और आमजन अपनी दिनचर्या में लग रहा है। बीकानेर हो या फिर जैसलमेर,बाड़मेर हो या फिर श्रीगंगानगर।
सभी जगह से जनजीवन सामान्य होने की खबरें आ रही है। वहीं ब्लैक आउट,शाम को बाजार बंद करने के आदेश अब भी लागू है। फिलहाल इस सम्बंध में किसी भी प्रकार कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि कल12 मई को दोनो देशों के बीच होने वाली बैठक के बाद ही इस सम्बंध में कोई निर्णय होगा। ऐसे में आज की रात को भी ब्लैक आउट के आदेश प्रभावी रह सकते हैं।