भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चैपियंन ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मैच का समापन हो गया है। दोपहर ढ़ाई बजे शुरू हुए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने मैच जीत लिया है। टास जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। जिसके बाद 242 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। ओपनर बल्लेबाज शुभम गिल ने 46 रन बनाए है। वहीं श्रैयस अय्य ने 56 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए।
वहीं दूसरी और प्रशंसकों का उत्साह भी चरम पर था। भारतीय टीम के 200 के ऊपर जाने के साथ ही पटाखे फूटने शुरू हो गए थे। एक्स पर भी भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ी ट्रैंड करने लग गए है।
कोहली ने आज अपने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन भी पुरे कर लिए। कोहली 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए है। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर,कुमार संगकारा थे। वहीं कोहली ने सबसे तेज 14 हजार रन बनाए है।
Leave a Comment