बढ़ता प्रदूषण बन रहा है खतरा,इन दो जिलों में निर्माण कार्यो पर अब रोक

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिनोंदिन प्रदेश में हवा जहरीली हो रही है। जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर इतना हाई हो रहा है कि अब प्रदेश के कई शहर ग्रेप-4 में पहुंच गए है। ऐसे में प्रशासन ने प्रदेश के दो शहरों में निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन ने नेशनल कैपिटल रीजन यानि एनसीआर में आने वाले बहरोड़ और नीमराना में प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए है।

इसके तहत इन शहरों में निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। दरअसल, ग्रेप स्टेज वायु प्रदूषण के चरणों की स्थिति है। इसके हिसाब नए नियम लागू किए जाते हैं। ग्रेप यानि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का चौथा चरण वायु गुणवत्ता में सुधार और आम जनता की सेहत के चलते उठाया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!