Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में मोबाइल फट जाने की खबर सामने आयी हे। घटना देर रात की है। जानकारी के अनुसार ईमरान नाम के युवक के पास जेब में मोबाइल था जो कि अचानक से फट गया। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले उसकी अंगुलिया इस मोबाइल के फटने से झुलस गयी। मोबाइल फटते ही गर्म गैस व आग के कारण युवक की अंगुलिया झुलस गयी। जिसे ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया।
