Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पुलिस बेरिकेट से टकरा जाने से हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मेजर पूर्ण ङ्क्षसह सर्किल की है। जहंा पर देर रात को एक कार पुलिस बेरिकेट से टकरा गयाी। जिसके चलते बेरिकेट केा गाड़ी घसीटते हुए ढ़ोला मारू होटल तक ले गया। जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार शराब में मौजूद दो युवक गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी टकरा गयी। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार चालक को अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार कार चालक नशे बताया जा रहा हैं। गनीमत यह रही घटना में किसी कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।
इस क्षेत्र में तेज रफ्तार ने पुलिस बेरीकेट को मारी टक्कर,घसीटते हुए ले गया कई मीटर,हंगामे का वीडियो आया सामने-Bikaner News
