राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भलाई के चक्कर में खुद के नुकसान हेा जाने की खबर सामने आयी है। घटना 12 अगस्त की है। जिसको लेकर परिवादी नींबदान ने मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया था कि 12 अगस्त को उसके पास दो युवक आए और कहा कि रास्ता तो बता दो। जिस पर परिवादी आरोपियों को दंतौर रोड़ का रास्ता बताने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ गए। जब वापस उतरकर अपने पैसे संभाले तो पैसे गायब मिले। परिवादी ने बताया कि उसके पास से करीब 30 हजार रूपए बाइक सवार पार कर ले गए।
जिस पर दंतौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान गोविंद सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बे में एटीएम,बैंक व अन्य लेनदेन के प्रतिष्ठानों के आसपास रेकी करते हैं और रास्ता पुछने के बहाने से भोले-भाले लोगों को अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले जाते है। जिसके बाद रास्ते में ही जेब तराशी की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी पार करते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदी है और शौक पुरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते है।