उपचुनाव को लेकर अब तक पकड़ी गई साढ़े तेरह करोड़ की अवैध सामग्री

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव नवम्बर में होंगे। जिसको लेकर 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गयी है। जिसके बाद से ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठित उडऩ दस्ते, निगरानी टीम एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियां अवैध वस्तुओं की ढुलाई पर लगातार कड़ी नजर रख रही हैं। जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में बुधवार तक पकड़ी गई 13.5 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री में 2.5 करोड़ रुपये नकद राशि है। उनके अनुसार इन एजेंसिंयों के बीच परस्पर समन्वय से 1.1 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थ पकड़े गये हैं।

 

इस अवधि में अब तक अलवर में लगभग 35 लाख रुपये और डूंगरपुर में 10.5 लाख रुपये अवैध नकद राशि मिली है। सर्वाधिक 9.78 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ‘फ्रीबीज़Ó एवं अन्य सामग्री भी जब्त हुई हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च पर नियंत्रण और निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षक लगाये हैं। आयोग ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक सामान्य पर्यवेक्षक और कुल चार पुलिस पर्यवेक्षक समेत कुल 11 पर्यवेक्षक लगाये हैं। सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उडऩ दस्तों और स्थानीय निगरानी दल के रूप में 72-72 टीम निगरानी कर रही है।

राज्य की सात विधानसभा सीट- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!