राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस महकमें में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने एसआई के फिर तबादलें किए है। आईजी की और से 6 एसआई को इधर से उधर किया गया है। जिनमें जगदीश ङ्क्षसह को चुरू से बीकानेर,जयकुमार भादू को श्रीगंगनगर से चुरू,धमेन्द्र ङ्क्षसह को बीकानेर से चुरू,सुभाषचन्द्र को श्रीगंगानगर से चुरू,बलवीर ङ्क्षसह को बीकानेर से चुरू,सुरेन्द्र कुमार को चुरू से हनुमानगढ़ लगाया गया है। बता दे कि बीते दिनों भी 11 एसआई के तबादलें किए गए थे।
