राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज के युग में फोन एक अहम हिस्सा बन गया है। हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेगा साथ ही डिजीटल जमाने के साथ चल रहा है। ऐसे में आमजन के फोन में बैटरी डिस्चार्ज की समस्या सबसे अधिक होती है। मोबाइल फोन का बैटरी कंजंप्शन कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आप कितनी देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं या कैसे फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, अगर फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो यह किसी के लिए भी समस्या हो सकती है।
अगर आपके फोन की बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो परेशान मत होइए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए
सभी स्मार्टफोन्स में स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करने की सुविधा दी जाती है। यह इसलिए होता है कि अलग-अलग लाइट कंडीशंस में यूजर को फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत न हो साथ ही आपको बता दें कि स्क्रीन की ब्राइटनेस का असर सीधे बैटरी पर पड़ता है यानी कि अगर ब्राइटनेस ज्यादा है तो बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है। इसलिए अगर जरूरत न हो तो ब्राइटनेस को कम करें।
फोन में बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स भी बैटरी कंजंप्शन बढ़ाते हैं। इसलिए जिन ऐप्स का इस्तेमाल न कर रहे हों उन्हें बंद कर दें। इससे बैटरी की खपत कम होगी। जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सर्विसिस भी बैटरी कंज्यूम करती हैं। इसलिए इन्हें भी ऑफ कर दें। लाइव वॉलपेपर से फोन देखने में अच्छा लगता है लेकिन, इसका सीधा बैटरी कंजप्शन पर पड़ता है। बैटरी बचाने के लिए आप लाइव वॉलपेपर को भी आप ऑफ कर सकते हैं।
सिर्फ उन्हीं ऐप्स के नोटिफिकेशन ऑन रखें, जो आपके लिए जरूरी हों। अनावश्यक ऐप्स के नोटिफिकेशन को बंद कर दें। इससे बैटरी बचाने में मदद मिलेगी साथ ही बैटरी को हमेशा 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच चार्ज रखें। इसके अलावा अगर जरूरत हो तो आप बैटरी सेवर मोड को भी ऑन कर सकते हैं।
Leave a Comment