HTML tutorial

अगर आपके फोन में भी आती है व्हाट्सअप स्टोरेज की समस्या तो अपनाएं ये ट्रिक




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आजकल व्हाट्सअप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। दोस्तों, परिवार और ऑफिस के काम के लिए इसका इस्तेमाल बहुत किया जाता है लेकिन व्हाट्सअप पर लगातार फाइल्स, फोटो, वीडियो और मैसेज आने से फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है. स्टोरेज फुल हो जाने पर न सिर्फ फोन की स्पीड धीमी हो जाती है, बल्कि नई फाइल्स डाउनलोड करने में भी दिक्कत आती है। अगर आप भी व्हाट्सअप स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं, तो यहां कुछ आसान ट्रिक्स हैं जो आपकी मदद करेंगी।

मैनेज स्टोरेज फीचर का इस्तेमाल करें
व्हाट्सअप में एक इनबिल्ट फीचर दिया गया है, जिसका नाम है मैनेज स्टोरेज इसे आप सेटिंग्स > स्टोरेज डाटा > मैनेज स्टोरेज में जाकर एक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको बड़े साइज की फाइल्स और बार-बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज मिल जाएंगे। आप इन्हें चुनकर डिलीट कर सकते हैं, जिससे स्टोरेज तुरंत खाली हो जाएगी।

ऑटो-डाउनलोड बंद करें
व्हाट्सअप पर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड होती हैं, जो जल्दी स्टोरेज भर देती हैं. इसे बंद करने के लिए सेटिंग्स > स्टोरेज एंड डाटा > मीडिया ऑटो डाउनलोड़ में जाकर सभी ऑप्शंस को नो मीडिया पर सेट कर दें। अब फाइल्स तभी डाउनलोड होंगी जब आप चाहेंगे।

गु्रप के मीडिया को अलग से सेव करें
गु्रप में शेयर होने वाले फोटो और वीडियो अक्सर स्टोरेज भरने का बड़ा कारण होते हैं। आप ग्रुप्स के लिए मीडिया सेव ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए गु्रप चैट खोलें, ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और मीडिया विजिबलिटी को नो पर सेट करें।

अनवांटेड चैट्स और फाइल्स डिलीट करें
पुरानी और गैरजरूरी चैट्स को डिलीट करने की आदत डालें। यह स्टोरेज मैनेजमेंट का सबसे आसान तरीका है। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप ्रव्हाट्सअप स्टोरेज की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं और अपने फोन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!