10 साल से ज्यादा पुराना है आधार तो इस तारीख तक करवा ले अपडेट

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार अपडेट करने की समय सीमा को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है। पहले यह समय सीमा 14 दिसंबर 2024 थी। अब लोगों को आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए ज्यादा समय मिल गया है। इसका मतलब है कि लोगों के पास अपने आधार कार्ड में अपना नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय है।
आधार अपडेट को ऑनलाइन कैसे करें?
आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आधार पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड में ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। बायोमैट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन आदि को अपडेट कराने के लिए आपको फीस देनी होगी।
आधार अपडेट क्यों जरूरी है?
आधार को अपडेट रखना कई सरकारी योजनाओं, सब्सिडी आदि का लाभ लेने के लिए जरूरी होता है। इससे फ्रॉड का खतरा कम होता है। खासकर उन लोगों को आधार अपडेट करने के लिए कहा है जिन्होंने 10 साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार बनवाया था।15 साल की उम्र होने वाले बच्चों को भी अपने बायोमीट्रिक जानकारी अपडेट करवानी होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!