HTML tutorial

हो गया है अगर आपके साथ भी फ्रॉड,तुरंत करे ये काम तो बच जाएगा पैसा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिछले कुछ सालों से भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है। अब लोग ज्यादातर काम घर बैठे ही पूरी कर लेते हैं। चाहे अब लोगों को कपड़े खरीदने हों। बाहर का खाना खाना हो या फिर अपने लिए कैब बुक करनी हो। यह सारे काम ही अब ऑनलाइन हो जाते हैं। ऑनलाइन चीजों के आने के बाद लोगों के लिए जहां काम आसान हुए हैं तो वहीं फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स के लिए भी लोगों को ठगने में सहूलियत हो गई है।

अब लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं काफी देखने को मिल रही हैं। बहुत से लोग इसमें करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं अगर आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड की घटना हो जाती है तो आपके हाथ पैर हाथ रखकर नहीं बैठता है। आपको तुरंत ही इस साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है। इससे आपके पैसे वापस मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

अगर आपके साथ किसी साइबर फ्रॉड की घटना हो जाती है तो आपको सूझबूझ के साथ काम लेना है और तुरंत ही नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी है। हेल्पलाइन नंबर पर आपको अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड के बारे में पूरी जानकारी देनी है अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है। इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाती है और आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है। आपकी शिकायत के बाद तुरंत ही उस ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने की प्रक्रिया कर दी जाती है।

 

जिस अकाउंट से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया गया है। उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है। फ्रॉड करने वाला न उससे पैसे निकाल सकता है, न कहीं और ट्रांसफर कर सकता है। अकाउंट की जांच शुरू कर दी जाती है. इससे आपके पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है बता दें साइबर फ्रॉड होने के कुछ ही घंटे के भीतर आपको इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी होती है। आप जितनी देर करेंगे आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही कम होती जाएगी।

error: Content is protected !!