HTML tutorial

इन तरीकों से अगर किया ऐप डाउनलोड़ तो ठगी के साथ हो सकता है डेटा चोरी,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। तेजी के साथ हर कोई डिजीटल हो रहा है। जिसके चलते अधिकांश काम अब फोन के सहारे से हो रहे हैं। ऐसे में यूजर को सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा कभी भी ठगी के शिकार हो सकते हैं। यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की गई है। यूजर्स को कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने से मना किया गया है। ये ऐप्स स्मार्टफोन से आपकी निजी जानकारियां चुराकर हैकर्स तक पहुंचाते हैं और आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। यह चेतावनी एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए जारी की गई है। ये ऐप्स देखने में जेनुइन ऐप्स की तरह लगते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद आपके डिवाइस से जरूरी परमिशन मांगते हैं और आपके फोन से निजी जानकारियां चुराते हैं।
यूजर्स की जानकारी चोरी करने के बाद स्कैमर्स यूजर्स को यह विश्वास दिलाते हैं कि वो बैंक के कर्मचारी हैं और उनके अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक करने की कोशिश की है। ऐसे में यूजर्स को अपने अकाउंट से पैसे किसी सिक्योर जगह में ट्रांसफर करना चाहिए। अपने पैसे बचाने के लिए यूजर्स हड़बड़ी में स्कैमर्स की जाल में फंस जाते हैं और उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। यही नहीं, इसके अलावा स्कैमर्स तकनीकी सपोर्ट के नाम पर भी यूजर्स को ठगते हैं।
इन ऐप्स को न करें डाउनलोड
सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक, वॉट्सऐप या फिर एसएमएस के जरिए आए लिंक से किसी भी ऐप को फोन में डाउनलोड न करें।
किसी भी ई-मेल या फिर एपीके फाइल के जरिए अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड न करें।
किसी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रिडायरेक्ट किए गए लिंक से किसी ऐप को भूलकर भी डाउनलोड न करें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!