आपके मोबइल में तो नहीं ये वेब ब्राउजर,हो सकता है डेटा चोरी,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इंटरनेट यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स पर बड़ी खामी का अपडेट सामने आया है। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने मोजि़ला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजऱ को लेकर चेतावनी जारी की है। टीम का कहना है कि इन खामियों का फायदा उठा हैकर्स आपके कंप्यूटर पर हमला कर सकते हैं और डेटा चुरा सकते हैं। ये दिक्कत फायरफॉक्स के पुराने वर्जन, थंडरबर्ड ईमेल और ईएसआर वर्जन में भी सामने आई है।
चेतावनी में कहा है कि फ़ायरफ़ॉक्स 131 से पहले के वर्जन, थंडरबर्ड 128.3 और 131 से पहले के वर्जन, और फ़ायरफ़ॉक्स श्वस्क्र 128.3 और 115.16 से पहले के वर्जन बहुत रिस्की हैं। इन खामियों का हैकर्स फायदा उठा सकते हैं और आपके ब्राउजऱ की सुरक्षा पर सेंध लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, हैकर्स फर्जी वेबसाइट के जरिए भी आपके डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
हैकर्स धोखे से अपसे गलत फाइल डाउनलोड करवा सकते हैं. इसके अलावा, क्लिकजैकिंग के जरिए आपको सिस्टम पर हमला भी कर सकते हैं। अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, फ़ायरफ़ॉक्स और थंडरबर्ड यूज़र्स को तुरंत अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!