ओपीएस में अगर हुआ बदलाव तो नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

लूणकरणसर लोकेश बोहरा।
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 11 सितंबर 2024 को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ,राजस्थान के आह्वान पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा उपखंड अधिकारी लूनकरणसर को सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया गया। सभी कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम)को बंद करके ओपीएस लाने एवं राजस्थान में ओपीएस जारी रखने की मांग की एवं सभी कर्मचारी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि अगर ओपीएस के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव हुआ तो राजस्थान का कर्मचारी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा

इस दौरान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश मंत्री गुलाब नाथ योगी,जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गौरीशंकर सारस्वत, मंत्री कालू राम प्रजापत, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत)के उप शाखा अध्यक्ष रतिराम सारण, मंत्री जितेन्द्र गोदारा, संघर्ष समिति संयोजक प्रदीप बीजारनियाँ,प्रांतीय संरक्षक केसरा राम गोदारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुमाणा राम सारण, रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण गोदारा, नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम निवास गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम निवास सारण, राष्ट्रीय मजदूर संघ के तहसील अध्यक्ष बैराम खां, पूनम गहलोत्रा,राजबाला, देवेन्द्र सारण, बलवीर गोदारा, सुख राम तरड, ओम प्रकाश मीना, नंदलाल सिंह,रूपाराम गोदारा , गोविंद गोस्वामी, अजित गोदारा , रामेश्वर स्वामी, पत राम मूँड, निर्मला , शिवानी, वीरपाल कौर,माँगी लाल सिद्ध, रेवन्त दास,दिलीप गोदारा उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!