HTML tutorial

घरेलु सिलेंडर का हो रहा हो दुरूपयोग तो इन नम्बरों पर दे सकते हैं सूचना





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आमजन घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग की सूचना दे सके, इसके मद्देनजर विभाग द्वारा दूरभाष नंबर 0151-2226010 जारी किए हैं। ताकि अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जा सके।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को भी कार्यवाही जारी रही। घरेलू सिलेंडर के अवैधानिक दुरूपयोग की रोकथाम के तहत औचक निरीक्षण में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने गंगाशहर रोड पर श्याम वेल्डिंग सेंटर से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके पर विशाल नाम का युवक मिला। जिसने बताया कि दुकान और गैस रिफिलिंग का काम उसके चाचा मदनलाल पुत्र पुरखाराम रेगर द्वारा किया जाता है।

 

इस पर उसके विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर बीपीसीएल कंपनी के दो घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जब्त की गई समस्त सामग्री डागा गैस एजेंसी गंगाशहर के गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द कर पाबंद किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!