मांगे पुरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन,सजगता से कार्य करने के निर्देश,पढ़ें खबरें

लूणकरणसर से जुड़ी खबरें
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धतरवाल के नेतृत्त्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पडि़हार को शिक्षकों की मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे कुक कम हैल्पर के पिछले 10 माह से मानदेय नहीं मिल रहा हैं साथ ही पिछले कई महीनो से पोशाहर की राशी भी नहीं आ रही हैं। जिसकी वजह से स्कूलों में पोषाहर बनाने में शिक्षकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं साथ ही कई शिक्षकों के 2 वर्ष पुरे होने के बाद तुरंत वेतननीयमतिकरण व स्थायिकरण हो जाना चाहिए वो समय पर हो नहीं रहे हैं। जिसकी वजह से शिक्षकों को कार्यालय के चकर लगाने पढ़ते हैं, साथ ही अवेतनिक अवकाश स्वीकृती के लिए कार्यालय के चकर लगाने पढ़ते हैं। अवकाश स्वीकृति जल्द से जल्द हो, संघ ने मांग की समस्त कार्य आगामी सात दिवस में पुरे होने चाहिए। जिसके लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आस्वस्थ किया की जल्द से जल्द कार्य करने के प्रयास करेंगे। संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने एक सप्ताह का समय दिया अगर काम नहीं हुए तो आंदोलन की चेतावनी दी। प्रतिनिधि मण्डल में रेन्वंतराम गुरिया,राणा प्रताप,भूराराम मुंड, दौलतराम गोदारा, महावीर धतरवाल, अमित गुरिया, किसन गोड़, ओमप्रकाश खींचड़, राजीव चौधरी, जगदीप चाहर, किसन सारण, पतराम मुंड, सत्यनारान गोदारा,पूर्णराम गोदारा,परमेश्वरी गोदारा, राकेश सारण, ब्रजलाल गोदारा, अमित अली, आदि सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

मौसमी बीमारियों को ले कर सजगता से कार्य करने के निर्देश
जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जनागल और डॉ उमाशंकर ने सोमवार को लूणकरणसर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन आने वाले चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों से विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। डॉक्टर जनागल ने आरसीएच सूचकांकों की अल्प प्रगति वाली संस्थानों में ब्लॉक स्तरीय टीम का गठन कर रैंडम सैंपलिंग कर डाटा की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कोल्ड चेन प्वाइंट का असेसमेंट चिकित्सक द्वारा करने, आरसीएच क्विज में डॉक्टर्स, सीएचओ और आशा की कम भागीदारी होना, पांच वर्ष तक के शिशुओं की मृत्यु की ओना लिंक पर रिपोर्ट नहीं होना, गर्भवती महिलाओं की पेट की जांच का नहीं होना, यूवीन सत्रों की ऑनलाइन स्थिति इत्यादि के बारे में चर्चा समीक्षा बैठक में कार्मिक से की गई। डॉक्टर उमाशंकर यादव के द्वारा मौसमी बीमारियों के संदर्भ में एंटीलर्वल और एंटीआडल्ट गतिविधियों के बारे में प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही ब्लॉक में आए डेंगू केसेज की स्थिति का आंकलन भी स्टाफ से किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विभय तंवर द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के बारे में स्टाफ द्वारा फील्ड में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया, इसके साथ ही स्टाफ को सजगता के साथ समस्त कार्य जैसे मरुधरा ऐप में दैनिक एंट्री, एचपीआर आईडी जनरेट करने, एनसीडी एप में एंट्री करने के संबंध में निर्देश दिए। डॉक्टर शिव कुमार पंवार द्वारा सास बहू सम्मेलनों और पुरुष सहभागिता सम्मेलनों को प्लान कर आयोजित करने और मां वाउचर योजना के तहत सोनोग्राफी की स्थिति की समीक्षा की गई और एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर में एएनएम और आशा सहयोगिनी के द्वारा तुरंत इंडेंट जारी करने के निर्देश दिए गए। गावी संस्था से शंकरलाल के द्वारा फील्ड जीरो डोजर्स के संबंध में प्रगति की समीक्षा की। ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी सहित ब्लॉक के सीएचओ, एसटीएस करणपाल सिंह, एसटीएलएस लतीफ परिहार और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!