सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा करारा जवाब-भारतीय सेना,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने की है। इसमें ष्ठत्र एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती और ष्ठत्र नेवल ऑपरेशंस एएन प्रमोद भी मौजूद रहे। सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान को युद्धविराम तोडऩे को लेकर सख्त चेतावनी दी है। भारतीय सेना ने कहा कि आज रात पाकिस्तान की ओर से फायरिंग या ड्रोन भेजे गए तो भारत करारा जवाब देने को तैयार है।

HTML tutorial
HTML tutorial

तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर
ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे

सेना ने बताया कि हमारे पास उनके हर बेस पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है। हम चाहते हैं कि हमारे शत्रु आगे तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें। हमारी लड़ाई पाकिस्तानी मिलिट्री या किसी और से नहीं है। हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, जिन्हें हमने निशाना बनाया। लेकिन उन्होंने ड्रोन, यूएवी से हमला किया। हमारे पास जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। हम यह करने की क्षमता रखते हैं।

हमने उन्हें मैसेज भेजा कि हम पर किए गए हमले का जवाब हमने दिया है। अगर आज रात भी ऐसा किया तो हम जवाब देंगे। इसके बाद हमारे आर्मी चीफ ने हमें जवाब देने के लिए पूरी अथॉरिटी दी है। हमारे 5 जवान मारे गए, उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं। हमने तनाव बढ़ाने वाली कोई प्रतिक्रिया नहीं की, लेकिन अगर हमारी संप्रभुता और अखंडता पर हमला किया गया तो इसका निर्णायक जवाब देंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!