You are currently viewing करणी माता मंदिर से मूर्ति और 18 छत्र चोरी-Bikaner News 

करणी माता मंदिर से मूर्ति और 18 छत्र चोरी-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे। वाहन हो या फिर घर या फिर मंदिर,चोर है कि लगातार प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए। लगातार शहर और ग्रामीण अंचल से ऐसी खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही खबर कोलायत के गडिय़ाला में स्थित करणी माता मंदिर से सामने आया है। जहां पर मंदिर से चोर चांदी के बने 18 छत्र चोरी करके ले गया, वहीं दान पेटी में रखे करीब बीस हजार रुपए भी चोरी हो गए।

 

गडिय़ाला निवासी बजरंग दास साध ने कोलायत थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा गया है कि देर रात आए चोरों ने मंदिर में लगे छत्र चोरी किए। इन सभी छत्र का वजन करीब पौने किलो था। इसके अलावा करणी माता की करीब 250 ग्राम वजन की मूर्ति भी उठा ले गया। मंदिर की दान पेटी में रखे रुपए भी ले गए। इसमें करीब 20 हजार रुपए थे। मंदिर के ताले तोड़कर चोर ने प्रवेश किया है और काफी देर तक यहां रुककर सामान एकत्र करके ले गया है।

 

सुबह जब पुजारी यहां पहुंचा तो मंदिर का गेट खुला मिला और अंदर सामान बिखरा हुआ था। छत्र गायब थे और भेंट पात्र भी टूटा हुआ था। कोलायत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। फिलहाल चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।