राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर की है। जहां पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।
2 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका। टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मृतकों में सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश, राकेश,राजासर बीकानेर निवासी पवन और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।
कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल और रामलाल पगंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। जिसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
Leave a Comment