राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे की है। जहां पर कार और बस की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ से करीब 22 किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ ये हादसा हुआ है। हाइवे पर कार व बस की आमने-सामने टक्कर हुई। कार में दो दंपति सवार थे। ये सभी मिर्जापुर, महेंद्रगढ़, हरियाणा निवासी है और बीकानेर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही एक बस से कार की टक्कर हो गई। कार सवार 30 वर्षीय अजय पुत्र करतारसिंह और अजय की पत्नी 28 वर्षीय ऋतु की मौत हो गयी है। वहीं 28 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतवीर घायल है और नचिता पत्नी सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाडिय़ों को मौके से हटाया।
Leave a Comment