You are currently viewing डंपर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत ,चार की मौत,17 घायल-Bikaner News 

डंपर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत ,चार की मौत,17 घायल-Bikaner News 

Bikaner News बीकानेर संभाग से बड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान रोड़वेज और बजरी से भरे डंपर के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर नेशनल हाईवे-54 पर संगरिया के नगराना में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई पैसेंजर्स बुरी तरह फंस गए। इन्हें बस की बॉडी काटकर क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ। ये काफी दूर तक सुना गया। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।

 

क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया। एक्सीडेंट के कारण काफी देर तक जाम भी रहा। जानकारी के अनुसार बस हनुमानगढ़ से संगरिया जा रही थी। एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें पृथ्वीराज पुत्र राजकुमार,रविंद्र पुत्र प्यारा सिंह (बस कंडक्टर), विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह, की मौत हुई है। हादसे में मध्य प्रदेश के एलुरी के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी पहचान राजवीर सिंह के रुप में हुई है।