HTML tutorial



]

देवी माँ के धाम से हुआ होली का आगाज,अब बरसेगा रंग और आनंद,देखें वीडियो


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खेलळी सप्तमी के दिन देवी माँ नागणेची जी के मंदिर से होली का आगाज हो गया है। शाकद्धीपीय समाज के द्वारा पुरे विधि विधान से होली का आगाज देवी माँ के आर्शीवाद से किया गया। इस दौरान देवी माँ के धाम नागणेचीजी में भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रहीं। होली के आगाज के साथ ही शहर में अब होली के दिन खूब आनंद और उत्साह के साथ रंग बरसेगा। माता रानी नागणेची के चरणों में इत्र गुलाल चढ़ाकर भजन प्रस्तुत किए और आशीर्वाद लेकर शाकद्वीपीय समाज ने मांगी होली की अनुमति, गुलाल उछालकर पुष्पवर्षा कर किया होलका का आगाज बीकानेर में रियासत काल से यह परंपरा चल रही है। जिसके अनुसार बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज नागणेची मंदिर प्रांगण से होली का आगाज करता है। रात को शाकद्वीपीय समाज के बुजुर्ग और युवा मिलकर गोगागेट से गेर के रूप में शहर में प्रवेश करते हुए होलका का आगाज किया। अब सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!