कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई बोर्ड को फटकार,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवादों में पड़ी कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कंगना और जी स्टूडियों की और से यह याचिका दायक की गयी है। जिसमें उन्होंने आपत्ति जताई है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को पहले सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन 6 सितंबर को होने वाली रिलीज से 4 दिन पहले इस पर रोक लगा दी। आज जस्टिस बी.पी. कोलाबावाला और फिरदोश पुनीवाला की बेंच में हुई सुनवाई में कहा गया है कि महज गड़बड़ी की आशंका होने पर अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं रोका जा सकता।किसी भी तरह सर्टिफिकेशन मामले में निर्णय लेना ही होगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को फटकार लगाते हुए कहा है कि सेंसर बोर्ड सिर्फ इस वजह से किसी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार नहीं कर सकता कि भविष्य में उससे कानून व्यवस्था की समस्या होने की आशंका है। साथ ही ये भी कहा गया कि क्या भारत के लोग इतने भोले हैं कि फिल्म में दिखाई गई हर बात पर विश्वास कर लेंगे।
बेंच ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया है कि वो 25 सितंबर तक किसी नतीजे पर पहुंचे। मामले की अगली सुनवाई अब 25 सितंबर को होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई 4 सितंबर को हुई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!