HTML tutorial

खरीदार की तलाश में हत्थे चढ़े हेरोइन के सौदागर,एक साल पहले आई थी बॉर्डर पार से





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करीब दो किलो के आसपास पकड़ी गयी हेरोइन के मामले में अब राज खुलकर सामने आ रहे है। हेरोइन करीब एक वर्ष पुरानी है। जो कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये गिराई गई थी। असल में जिन तस्कर के पास यह पहुंचनी थी वहां नहीं पहुंच पायी और खेत में काम करने वालों के हत्थे चढ़ गयी। जिसके बाद उन्होने इसे छुपा दिया और गुपचुप तरीके से खरीदार ढूंढने लगे। इसी दौरान पुलिस के मुखबिर के पास यह सूचना पहुंच गयी।

 

सूचना पर मुखबिर ने काम शुरू किया ओर पुरी बात हो जाने के बाद माल डिलीवरी के लिए हां कहाँ। जब दो दिनों पहले 820 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी दी जानी थी। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर दो को दबोच लिया और हेराइन जब्त की थी।
पुलिस ने पहली खेप पकडऩे के बाद शनिवार को ही फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उसके साथी एक अन्य की निगरानी शुरू कर दी।

 

शनिवार की रात को हरजिन्द्र शेष बची 986 ग्राम हेरोईन को छिपाने के लिए लेकर निकला तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। साथ ही पुलिस दल ने फरार चल रहे हरदीप और सचिन पुत्र नरसी बिश्नोई की तलाश में छापेमारी जारी रखी। रविवार को पुलिस को सफलता मिली और सचिन व हरदीप भी पकड़ में आ गए। पुलिस ने करीब दस करोड़ की हेरोइन के मामले में अब पांच लोगों को पकड़ा है। जिनमें खरीदार,सौदागर और सहयोगी शामिल है।

error: Content is protected !!