Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसून की बारिश इस बार राजस्थान में जमकर हो रही है। जिसके चलते अधिकांश बांध फूल होने की कगार पर है। बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई।
शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। इस बीच कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई। सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। आज जोधपुर,नागौर,पाली,अजमेर,जालोर,सिरोही बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चुरू,सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर,जैसलमेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।