Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात बन गए है। वहीं बारिश का पानी इतना हो गया है कि जरा सी लापरवाही जान पर बनती हुई नजर आ रही है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तेज होकर डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है।
इस सिस्टम के असर से कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में आज से भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका है। कुल 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी है। सिस्टम के असर से अजमेर में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। इस कारण जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
गुरूवार को कुछ मिनटों की बारिश में ही बीकानेर में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दिया। वहीं ग्रामीण अंचल में जमकर बारिश हुई।गुरुवार को कोटा में एक युवक नाले में बह गया। झालावाड़ जिले में कई गांव टापू बन गए हैं। बीते 4 दिन में बारिश से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हुई है।
आज कोटा,बूंदी,टोंक,अजमेर,भीलवाड़ा,पाली में रेड़ अलर्ट,बारां,झालावाड़,सवाई माधोपुर,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,राजसमंद,उदयपुर,सिरोही,नागौर में ऑरेंज अलर्ट तो सीकर,जयपुर,दौसा,करौली,जोधपुर,जालोर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।