Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को शुरू हुए बारिश के मौसम ने शनिवार को रफ्तार पकड़ी। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को जमकर इन्द्र देवता मेहरबान हुए। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 1 से 6 इंच तक पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार से प्रदेश में बारिश और भी ज्यादा तेज होने की आंशका है। जिसको लेकर रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को 4 जिलों में रेड, 7 जिलों में ऑरेंज और शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भारी बारिश के अलर्ट के बीच जिले की स्कूलों-आंगनबाडिय़ों में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में रविवार और सोमवार को भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राज में 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज झालावाड़,प्रतापगढ़,डुंगरपुर,बांसवाड़ा में रेल अलर्ट,बूंदी,कोटा,बारां,भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,उदयपुर,सिरोही में ऑरेंज अलर्ट और जैसलमेर को छोड़कर शेष राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया गया है।