प्रदेश में भारी बारिश,राजधानी से हुए स्कूलों में दो दिनों तक छुट्टियों के आदेश

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बीकानेर में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर अब जयपुर में स्कूलों में छुट्टियों के आदेश किए गए है।

 

जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर बताया कि 25 अगस्त और 26 अगस्त को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। शनिवार रात से जारी बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

 

सुबह से ही लोग जलभराव और गड्ढों से जूझते नजर आए। कई वाहन पानी और कीचड़ में फंस गए, वहीं कुछ जगह गाडिय़ां गड्ढों में गिर गईं। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बारिश के चलते सुरक्षा कारणों से स्कूल बंद रखे गए हैं, ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!