Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान है। बुधवार को भी जमकर बारिश हुई। जिसके चलते कई जिलों में हाल बेहाल से होते जा रहे है। बीकानेर में भी कुछ मिनटों की बारिश ने राहत दे दी। बीकानेर में दोपहर में हुई अचानक कुछ मिनटों की बारिश से मौसम सुहाना हो गया और पुरा दिन मौसम सुहाना बना रहा।
कल से फिर भारी बारिश की आंशका है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा-भरतपुर संभाग में रहेगा। वहीं, गुरुवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा। विभाग ने केवल कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में तेज बरसात का अलर्ट दिया है। इधर बारिश से जुड़े हादसों में 3 दिन में 20 लोगों की मौत हुई है।
बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई स्टूडेंट बह गया। छात्र की बॉडी करीब 8 घंटे बाद मिली। टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया। करौली में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। जयपुर में कोचिंग बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई। बस नेशनल हाईवे के नजदीक पानी से भरे गड्ढे में फंस गई।