You are currently viewing जारी है रिमझिम का दौर,मौसम सुहाना,आज 3 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट-Weather Update

जारी है रिमझिम का दौर,मौसम सुहाना,आज 3 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट-Weather Update

Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। अधिकांश बांध ओवरफ्लो हो गए है। प्रदेश के कई जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। जिसके चलते आमजन परेशान हो रहा है। शनिवार को भी प्रदेशभर में बारिश जमकर हुई। बीकानेर में भी सुबह से देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

 

जिसके चलते हर कोई आंनद लेता दिखाई दिया। शनिवार को बारिश के कारण अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। जोधपुर के बालेसर में सबसे ज्यादा बरसात हुई। जिले के दो पुराने बांध भी टूट गए। इसके अलावा जैसलमेर, पाली, बूंदी, टोंक सहित कई जिलों में तेज बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जोधपुर के शेरगढ़ में भारी बारिश के कारण 40 साल पुराना बांध टूट गया।

 

पड़ोसी रेगिस्तानी जिले जैसलमेर में भी शनिवार को जमकर पानी बरसा। यहां के पोकरण, नाचना में सबसे ज्यादा बरसात हुई। पाली जिले में भी तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 108 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने आज 20 जुलाई को रेगिस्तान के तीन जिलों में तेज बारिश का अंदेशा जताया है। आज केवल 3 जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर) में बारिश का अलर्ट है।