Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। लू के चलते दोपहर में सड़कें सूनी होती जा रही है। बीकानेर में जमकर हीटवेव का अलर्ट देखा जा रहा है। शुक्रवार को 7 जिले लू की चपेट में रहे। 5 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल (शनिवार) को 7 जिलों में तेज गर्मी पडऩे का येलो अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल से प्रदेश में तेज गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। आज शनिवार को जैसलमेर,बाड़मेर,सवाई माधोपुर,बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।