weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बीते दिनों राहत की छीटों के बाद एक बार फिर गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। गर्मी से राहत के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में लू ने दस्तक दी। बाड़मेर में सोमवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सीमावर्ती जिले लू की चपेट में रहे और धूप में शरीर पर जलन का एहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में 17-18 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है
मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर शामिल हैं। वहीं 16 अप्रैल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही जोधपुर, पाली, जालोर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में येलो अलर्ट रहेगा।
अगले तीन दिन सताएगी गर्मी,इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट-weather report
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment