Health Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने जांच में पांच दवाईयों को लो क्वालिटी का माना है। जिसके चलते उसके बेचने पर रोक लगा दी है। इन दवाईयों के अलावा एक कंपनी के संर्जिकल ग्लब्स पर भी सब स्टैंडर्ड मिले है। सब स्टैंडर्ड मिली दवाईयों में एंटी एलर्जी, शुगर, बीपी के अलावा एंटीबायोटिक दवाइयां शामिल हैं।


ड्रग कंट्रोलर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैसर्स वाई.एल. फार्मा लि. (जिला सोनल, हिमाचल प्रदेश) की विनसेट-एल (लेवोसेटिरिजिऩ डाइहाइड्रोक्लोराइड) और ऑफविन-200 (ओफ़्लॉक्सासिन) दवाई जांच में सब स्टैंडर्ड (घटिया क्वालिटी) मिली हैं। ये दवाइयां खासतौर पर एलर्जी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के केस में उपयोग ली जाती है। आपको बता दें कि इससे पहले भी वाई.एल. फार्मा लि. की कई दवाइयां ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को सब-स्टैंडर्ड या नकली मिली हैं। इसके खिलाफ अक्टूबर में भी डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की थी।



