Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 30 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया है। मामला जेएनवीसी ुलिस थाने से जुड़ा है। घटना 16 मार्च 2025 को विराट नगर की है। इस सम्बंध में विराट नगर में रहने वाली पिंकी रेखा ने सरला,बलवान,सुदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसने अपना मकान आरोपित को बेच दिया था। मकान बेचते समय शर्त थी कि उसके मकान में संचालित कपड़े की दुकान थी। जिसमें करीब 30 लाख का माल था। प्रार्थिया ने बताया कि वादे के अनुसार वह चली गयी और जब वापस आयी तो पता चला कि दुकान का सामान आरोपित ने बेच दिया। जिसकी शिकायत के बाद पंचायती हुई और पैसे देने के लिए वादा किया लेकिन आरोपित ने पैसे नहीं दिए और वादा से पलट गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।
