Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लंबे समय से क्षेत्र में चोरियों को लेकर आमजन में लगातार भय व्याप्त था। जिसको लेकर आज श्रीकोलायत पुलिस ने कार्रवाईकरते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में 25 वर्षीय चन्द्रप्रकाश उर्फ चंदु को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पुछताछ में युवक ने बताया कि टेचरी फांटे व सांखला फंाटे पर खड़े वाहनों से बेट्रियां निकाली थी। वहीं धारणियां पेट्रोल पंप व भाटी पेट्रोल पंप कोलायत से झझु रोड़ पर पार्किग में खड़े ट्रकों व डंफरो से बैट्रिया चोरी की थी। रोही झझु सियाणा रोड़ हाडला,अक्का सर रोड़,खेतोलाई भूर्ज रोड़,लोहिया रोड़ के ऊपर स्थिति खेतों की तारबंदिया की जालियां,ट्यूबवैलों की केबल तार चोरी करना स्वीकार किया। टेचरी फांटे तथा आसपास के क्षेत्र में सोलर प्लांट में लगी केबलों की चोरी करना स्वीकार किया है।
यह है मामला
10 जुलाई को जोरावर सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी खातेदारी कृषि भूमि से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवैल से कैबल काट कर ले गए। जिस पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम नें जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथी कालुराम,राजुराम तथा लिच्छीराम का नाम सामने आया है। जिनकी तलाश जारी है।