Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति द्वारा अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद सुसाइड़ करने की खबर सामने आयी है। घटना उदयपुर से जुड़ी है। जहां पर हिरण मगरी थाना इलाके के प्रभात नगर से खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार रवि सचदेवा के मकान में दिलीप चितारा किराए से परिवार के साथ रहता था।
रात से उसके कमरे का गेट बंद था। पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। कमरे में दिलीप चितारा फंदे पर लटका हुआ था। पत्नी और दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। पुलिस ने बताया कि दिलीप चितारा ने पत्नी अलका की तार से गला घोंटकर हत्या की। वहीं खुशबीर औरमनवीर को जहर देकर मार दिया।
पत्नी-बच्चों की हत्या के बाद युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक आर्थिक तंगी से परेशान था। दिलीप के चाचा माणक चितारा ने बताया- करीब 5 से 6 महीने पहले भतीजे ने कर्ज का जिक्र किया था। मैंने उसे कहा था कि मकान बेचकर कर्जा उतार दे। उसके बाद कभी इस बारे में बात नहीं हुई। कुछ दिन पहले भी मैं उसकी दुकान पर जाकर मिला था। उससे पारिवारिक बातचीत हुई थी।