राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ब्याज पर लिए पैसे नहीं लौटान के चलते तकाजे से परेशान युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आयी हे। मामला श्रीगंगानगर के जवाहननगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में मृतक के भाई तीन ई छोटी निवासी इन्द्रपाल सोनी ने सुरेशकुमार, विकास सोनी, गुरुशिकंदर, राधेश्याम, रूपकुमार, हरीशकुमार, योगेंद्रकुमार व सुनीलकुमार पर आत्महत्या दुष्र्पेरणा के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई कमल सोनी ने सुरेश कुमार व विकास से 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। यह रकम वह वापस नहीं लौटा पाया। इस पर आरोपी सुरेश तथा विकास सोनी उसको बार-बार रुपए लौटाने की बात को लेकर परेशान कर रहे थे।
कमल सोनी सीबीएसएल बैंक में काम करता था। बैंक के ग्राहक गुरुशिकंदर ने उसको खाते में जमा करवाने को 50 हजार रुपए दिए थे। कमल सोनी यह रकम भी उसके खाते में जमा नहीं करवा पाया। इसको लेकर गुरुशिकंदर भी रुपए लौटाने को तकाजा करता था। बदले में कमल सोनी ने उसको चेक दिया। लेकिन इससे भी रुपए वापस नहीं हो पाए। आरोपित उसे बार-बार फोन करके रुपए लौटाने का दबाव बनाने लगे और परेशान करने लगे। पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।