हरिराम को बनाया शहर अध्यक्ष तो प्रफुल्ल बने प्रदेश महासचिव-NSUI update 

NSUI update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें बीकानेर जिले के अध्यक्षों की भी घोषणा की गयी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी की सहमति से यह घोषणा की गयी है। जिसमें राजस्थान के 50 अध्यक्षों की घोषणा की गयी है। बीकानेर शहर में हरिराम गोदारा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

 

वहीं ग्रामीण में श्रीकृष्ण गोदारा को अध्यक्ष बनाया गया है। हरिराम गोदारा पूर्व में डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार एनएसयूआई से जुडे है। हरिराम लगातार आमजन की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आते रहें हैं। हरिराम गोदारा के जिला अध्यक्ष बनने पर छात्रों ने बधाई दी। हरिराम गोदारा ने कहा कि संगठन ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है तो हम सब मिलकर बीकानेर में एनएसयूआई को मजबूत करेंगे और हर परिस्थिति में छात्र हितों के लिए खड़े रहेंगे।

पूर्व पार्षद प्रफुल्ल हाटीला को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। प्रफुल्ल हाटीला पूर्व में एमजीएसयू से छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुके है। निवर्तमान पार्षद के रूप में भी प्रफुल्ल हाटीला के काम किए है। लगातार हाटीला आमजन की समस्याओं को लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करते रहें हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!