Hanuman Beniwal Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी आज अपना सातवां स्थापना दिवस मना रही है। सातवें स्थापना दिवस पर बीकानेर में महारैली और सभा है। जिसको लेकर बीते कई दिनों से तैयारियंा की जा रही थी। आज पोलिटेक्ििनक कॉलेज में सभा होगी। जहां से सात संकल्प के साथ आरएलपी एक नए जोश के साथ फिर से गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी में पहुंचेगी।


बीकानेर में आज होने वाली इस सभा के लिए देर रात से ही आरएलपी और बेनीवाल समर्थक बीकानेर पहुंचना शुरू हो चुके है। सभा स्थल के चारों तरफ टैंट,कुर्सियां लगायी गयी है। दावा किया जा रहा है कि पूरे राजस्थान से आरएलपी के समर्थक इस जलसे में शामिल हो रहे है। खास बात यह है कि जलसे में पहुंचने वाले लोगों में अधिकांश युवा है।
देर रात केा आरएलपी से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे थे। वहीं दूसरी और प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है। सभा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभा में आने वाले वाहनों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गयी है। वहीं पोलिटेक्निक के आसपास रास्तों को बदला गया है ताकि आमजन अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से पहुंच सके।






