नए विधायकों के शपथ ग्रहण पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल,बोले-किया गया अपमान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल मंगलवार को प्रदेश के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसको लेकर नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाए है। इसको लेकर बेनीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष और कांगे्रस नेताओं पर निशाना साधा है साथ ही मुख्यमंत्री से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।

 

हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, राजस्थान की विधानसभा में आज नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी लोकतांत्रिक मूल्यों की अवमानना करके अधिनायकवाद की स्थापना करते हुए नजर आए, चूंकि कोई भी विधायक संबंधित क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि है और लाखों मतदाता उन्हें चुनकर भेजते है. जबकि विधानसभा में संसदीय परम्परा भी रही है कि विधानसभा सत्र के समय ही विधायकों की शपथ होती रही है. मगर विधानसभा अध्यक्ष ने खींवसर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित हुए विधायकों की शपथ का कार्यक्रम सदन में ना रखते हुए खुद के कक्ष (कार्यालय) में रखा।

बेनिवाल ने कहा, जिस तरह मुख्य सड़क पर स्थित पश्चिमी द्वार पर नव-निर्वाचित विधायकों की तलाशी लेकर उन्हें विधानसभा में प्रवेश के लिए 200 मीटर से अधिक पैदल ले जाया गया. जबकि नव-निर्वाचित विधायक को चुनाव में विजेता घोषित होने के साथ ही विधानसभा सदस्य के तौर पर मिलने वाली तमाम सुविधाएं प्रारंभ हो जाती है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!