You are currently viewing हनुमान बेनीवाल ने किया एलान,इस दिन होगी जनआक्रोश रैली और अनिश्चिकालीन धरना-Hanuman Beniwal News 

हनुमान बेनीवाल ने किया एलान,इस दिन होगी जनआक्रोश रैली और अनिश्चिकालीन धरना-Hanuman Beniwal News 

Hanuman Beniwal News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आक्रोश रैली का एलान किया है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एलान किया है कि 15 मई मंगलवार यानि एक सप्ताह के बाद सुबह सवा ग्यारह बजे नागौर के मानासर के पशु प्रदर्शनी स्थल में यह रैली आयोजित की जाएगी। जिसके साथ ही अनिश्चिकालीन धरना भी शुरू किया जाएगा।

इन मांगो को लेकर किया एलान
हनुमान बेनीवाल ने प्रमुख 8 मांगो को लेकर रैली को लेकर एलान किया है।
रास-मेड़ता व मेड़ता-पुष्कर रेलवे लाइन हेतु अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवज देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या
जयपुर-नागौर-फलौदी के प्रस्तावित थान एक्सप्रेसवे में रहे गलत सर्वे
नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था
बजरी माफियाओं के आंतक से आमजन में उत्पन्न भय
जेएसडब्ल्यू,अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री,जेके सीमेंट कंपनियों की मनमर्जी तथा सोलर कंपनियों की मनमर्जी के खिलाफ
विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलने व बीमा कंपनियों व दलाल माफियों के गठजोड़
पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या सहित अनेक मुद्दों को लेकर यह रैली आयोजित की जा रही है।