हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला,कहा-कांग्रेस का कोई फ्यूचर नहीं

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद रे कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का कोई फ्यूचर नहीं है। अब इंडिया गठबंधन में नए सिरे से लीडरशिप को लेकर बात की जाएगी। कांग्रेस भाजपा के साथ मिली हुई है। इसलिए सपा, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
बेनीवाल का कहना है कि मैं मानता हूं कि अगर कांग्रेस के यही हालात रहे तो इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को बदलने के मांग उठेगी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन कभी भी सत्ता हासिल नहीं कर पाएगा। कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा से सुपारी ली है कि आम आदमी पार्टी को कैसे हराना है। इसलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस एक भी सीट दिल्ली में नहीं जीत रही है, क्योंकि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है।
बेनीवाल इन दिनों दिल्ली में है। वे इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए वहां पहुंचे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के साथ मीडिया से बातचीत की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!