राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के केड़ली में स्थित देवनाड़ा के राजकीय विद्यालय में आज हुए हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणेां ने मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है। जिसमें मुख्य रूप से चार मांगे रखी गयी है। जिनमें मृतकों के परिवार वालों आर्थिक मुआवजा,संविदा नौकरी,लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई और अन्य जगहों पर स्कूलों में बने टांके का तुरंत प्रभाव से नवीनीकरण करवाया जावे। मोर्चरी के बाहर लगातार परिजनों का धरना जारी है। प्रशासन के साथ हुई प्रतिनिधि मंडल की वार्ता भी विफल हो गयी। वहीं कल बुधवार सुबह आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी पहुंचने का एलान किया है। इस सम्बंध में बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें बेनीवाल ने सूचना दी है कि सुबह 10 बजे वह मौके पर पहुंचेगे। आरएलपी के कार्यकर्ताओं को भी पहुंचने का आव्हान किया गया है। बता दे कि आज सुबह देवनाड़ा के स्कूल में जर्जर अवस्था में टांके की पट्टियां टूट गयी थी। जिसके चलते तीन स्कूली बच्चियों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जिला कलक्टर ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया था।
कल धरने में शामिल होने का हनुमान बेनीवाल ने किया एलान
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment