अब भी उलझी है ब्यूटीशिन की हत्या की कहानी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ब्यूटीशियन की हत्या के मामले में दिनोंदिन गुत्थी उलझती जा रही है। जिसके चलते लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। मामला जोधपुर से जुड़ा है। जहां पर ब्यूटीशियन की हत्या के बाद अब तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। आज धरने में आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जोधपुर पहुंचे। जहां पर बेनीवाल ने कहा कि हम चाहते है कि मामले की सीबीआई जांच हो। इसके साथ ही उन्होंने डीसीपी, एसीपी व जांच अधिकारी को एपीओ करने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने चेतावपनी देते हुए कहा- यह आर-पार की लड़ाई है। या तो सरकार मांगे माने नहीं तो सरकार से सड़कों पर निपटना आता है। यह जाति का मामला नहीं है, यह कांड का पर्दाफाश होना चाहिए। वे बोले कई ऐसे चेहरे बनेकाब होंगे और लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे।
बेनीवाल ने इस दौरान नरेश मीणा के थप्पड़ का जिक्र करते हुए कहा कि गुस्से में थप्पड़ मार दिया ये सामान्य बात थी।
बता दे कि अनीता चौधरी की हत्या को लेकर अब तक पुलिस किसी भी नतीजें पर नहंी पहुंच पायी है। जिसके चलते परिजनों और आमजन का आक्रोश बढ़ रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को एक बार रिमांड के बाद दूबारा रिमांड पर लिया है। अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला नहीं हो सका। सोमवार को कोर्ट में उसके अधिवक्ता ने कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसे मुंबई लेकर गई है। उसकी मौजूदगी में ही पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर निर्णय होगा।