Rajasthan News बिजली विभाग ने आज की थी कार्रवाई
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन लाखों का बिजली बिल बकाया होने के चलते काट दिया गया। जिसके बाद से एक बार फिर चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या आखिर एसआई भर्ती के आंदोलन को लेकर बेनीवाल के खिलाफ यह द्धेषतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है क्या।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए बिना नाम लिए बेनीवाल पर कटाक्ष किया है। मिर्धा ने एक पोस्ट किया जिसमें हवा के लिए पंखी का फोटो लगा है और उस पर लिखा है कि देशी जुगाड़ कलाई की मेहनत से ठंडी हवा!
दरअसल आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जिस घर में रहते है। उस घर पर बिजली विभाग की टीम पुरे जाब्ते के साथ पहुंची और 11 लाख से अधिक का बिल बकाया होने और कई बार नोटिस भेजने के बाद भी बिल नहीं भरने को लेकर आज विद्युत कनेक्शन काट दिया।
यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने पहले भी कई नोटिस जारी किए थे। बकाया जमा करवाने पर कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा।
वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल और बिजली बिल लगातार टैंड कर रहा है। हजारों की संख्या में यूजर लगातार इन दो हैशटेग के साथ पोस्ट कर रहे है। जिनमें कुछ बेनीवाल के समर्थन में तो कुछ विरोध में लिख रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं कि बेनीवाल के खिलाफ यह द्धेषतापूर्ण कार्रवाई की जा रही है। जो कि सरकारी के लिए चुनौती बनेगी।