गुरूजी है गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई,धार्मिक होने के साथ-साथ है महंगे शौक,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लॉरेंस विश्नोई तेजी से जुर्म की दुनिया में अपना नेटवर्क फैला रहा है। जिसकी गैंग में सैकड़ों शूटर है। ये गैंग पुरी तरीके से हाईटेक और सोशल मीडिया का बड़ा शातिर अंदाज से उपयोग करती है। रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस गैंग के लोग स्नेपचेट,सिग्नल ऐप सहित वीडियो कॉलिंग के लिए ऐसे ही ऐप चलाते हैं। जिन्हें जल्दी से ट्रेस ना किया जा सके।
देश और दुनिया में लॉरेंस का नाम तेजी से फैल रहा है लेकिन लॉरेंस का एक और नाम भी है जो कि उसके शूटर अमूमन उपयोग में लेते हैं जी हां गुरूजी। लॉरेंस गैंग के शूटर लॉरेंस को गुरूजी के नाम से बुलाते हैं। उसका नारा जय बलकारी है। लॉरेंस जहां एक तरफ संगीन अपराधी है तो दूसरी तरफ धार्मिक भी है। वह ब्रह्मचर्य नियम का पालन करता है, दुनिया के सबसे महंगे ब्रांडों के कपड़े पहनता है। वह अपने गैंग को एक कॉर्पोरेट कंपनी की तरह चलाता है। लॉरेंस बिश्नोई को अपराध जगत में गुरु जी भी कहा जाता है। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों से अनमोल बिश्नोई ने कहा था-गुरु जी का आदेश है। रिपोर्ट तो यहां तक भी है कि लॉरेंस एक तरफ अपराध करवाता है तो दूसरी तरफ वह धार्मिक भी है। वह हर नवरात्रि पर उपवास के साथ मौन व्रत भी रखता है। वह मांस, मदिरा को कभी हाथ तक नहीं लगाता।
लॉरंस का छोटा भाई अनमोल विश्नोई भी जुर्म की दुनिया में है। विदेश में बैठकर अनमोल लॉरेंस की गैंग को चलाता है। अनमोल के अलावा भी लॉरेंस के कई खास शूटर है जिनको निर्देश मिलते ही एक्टिव हो जाते हैं। जिनमें गोल्डी बराड़,राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला रोहित गोदारा,भूपी राणा,काला जठेड़ी,संजय थापन,रितिक बॉक्सर शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!