Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पानी में डूब रहे पोता-पोती को बचाने के लिए पानी में कूदी दादी की भी पानी में डूबने से मौत हो जाने की ह्दय विदारक घटना सामने आयी है। घटना राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र के मंडावर ग्राम पंचायत से जुड़ी है। जहां पर तालाब में डूबने से दादी और पोता-पोती की मौत हो गई। पोता-पोती नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। अचानक वे डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए दादी भी तालाब में कूद गई।
तैरना नहीं आने के कारण तीनों डूब गए। हादसे में पूर्व वार्डपंच भंवरी देवी और उनके पोते हिम्मतराम व पोती मीना की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों को डूबता देख दादी भंवरी देवी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं। भंवरी देवी को भी तैरना नहीं आता था। पानी गहरा होने के कारण वह भी डूब गईं। गांव के दूसरे बच्चों ने तालाब में भंवरी देवी की बॉडी देखी।